
दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, सतना द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान- 2025 के तहत सतना जिले के 5 (ब्लाक) एवं मैहर जिले के 3 (ब्लाक) के 522 ग्रामों के कुल 31381 कृषकों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषक संगोष्ठी का आयोजिन किया गया तथा कृषकों के साथ उन्नत कृषि पर परिचर्चा के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कृषिगत एवं कृषिगत योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।