आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 8 मार्च 2021 का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र दीनदयाल शोध संस्थान के कैंपस में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती छाया चतुर्वेदी जी एवं मझगवां ब्लॉक की प्रगतिशील महिला कृषक/सफल महिला उद्यमियों की गरिमामय उपरस्थि रही ।उक्त अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर वैज्ञानिकों के तकनीकी निर्देशन में कार्य कर रही प्रगतिशील महिला कृषक/सफल महिला उद्यमियों की भी बहुतायत में उपस्थित रही। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी ने महिलाओं के सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं उनके स्वावलंबन हेतु केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा दीनदयाल शोध संस्थान के परियोजना प्रभारी डॉ राजेंद्र सिंह जी ने महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं उनके स्वावलंबन के विषय पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।